आयुर्वेदिक शिविर में उमड़ता जनसैलाब, 8 दिनों में 4500 से अधिक रोगी लाभान्वित
किशनगढ़। आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार, राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं भारत विकास परिषद् के सहयोग से खांडल छात्रावास, अनाज मंडी, जयपुर रोड किशनगढ़ में विगत 8 दिवस से संचालित निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में लगातार मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। शिविर में मसा एवं भगंदर रोग के निःशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे हैं। डॉ. राजावत के अनुसार ऑपरेशन के बाद मरीजों को विशेष चिकित्सकों की निगरानी में रखा जा रहा है। शिविर में सभी मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन एवं रहने की व्यवस्था की गई है, वहीं डिस्चार्ज के बाद 7 दिवस की औषधि भी दी जा रही है, जिससे बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो। यह शिविर दिनांक 21.12.25 रविवार तक संचालित किया जाएगा। अब तक 4500 से अधिक रोगी इस चिकित्सा शिविर से लाभान्वित हो चुके हैं।
इस चिकित्सा शिविर में डॉ. विमल कुमार, दीपचंद, मीनू गढ़वाल, सितारा बेगम, लक्ष्मण, गोपाल सहित भारत विकास परिषद् से कैलाश अग्रवाल, सरस्वती चंद्र मुंदड़ा, सोमेश, बबीता संचेती, प्रभु दयाल कुमावत, भरत सर्राफ, भगवान स्वरूप बाहेती तथा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रोनक एवं राहुल ने भी अपना योगदान दिया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज