ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में सह-खातेदारों के बीच आपसी सहमति से हुआ भूमि बंटवारा
किशनगढ़। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शुक्रवार 19 दिसम्बर को किशनगढ़ की ग्राम पंचायत बरना के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की समस्याओं के समाधान के लिए काउंटर लगाए गए, जिसमें राजस्व विभाग के काउंटर का संचालन नायब तहसीलदार कन्हैयालाल ने किया। शिविर के दौरान प्रार्थीगण श्याम सुन्दर वल्द सुण्डा और कालू वल्द मांगू, कौम जाट ने सहकृषक खातेदारी की भूमि के परस्पर सहमति से बंटवारे के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। भूमि विभाजन के लिए सहायक शिविर प्रभारी कन्हैयालाल द्वारा हल्का पटवारी को निर्देशित किया गया, जिसकी पालना में पटवारी ने तत्काल खातेदारों से सहमति प्राप्त कर विभाजन प्रस्ताव तैयार किया। प्रस्ताव को सहायक शिविर प्रभारी द्वारा स्वीकार करते हुए सहमति विभाजन का आदेश पारित किया गया, जिससे प्रार्थीगणों को तत्काल राहत मिली। प्रार्थीगणों ने तहसील प्रशासन, शिविर प्रभारी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज