Trending News

अजमेर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती: 143 युवाओं का चयन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 24-Nov-2025
:

अजमेर, 24 नवम्बर। जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती शिविर में कुल 143 युवाओं का चयन किया गया है।

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए तहसील स्तर पर भर्ती चयन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। सोमवार, 24 नवम्बर को राजकीय आईटीआई ब्यावर में आयोजित शिविर में 536 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें नीमच से आए भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह सिनसिनवार द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर 143 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

भर्ती अभियान के तहत 25 नवम्बर को राजकीय आईटीआई अजमेर तथा 26 नवम्बर को राजकीय महिला आईटीआई अजमेर में चयन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह और सहायक भर्ती अधिकारी रामेश्वर लाल प्रजापती ने बताया कि शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

शारीरिक योग्यताएं—लंबाई 168 सेमी, वजन 56 से 90 किलो, आयु 19 से 40 वर्ष तथा सीना 80-85 सेमी—नियत की गई हैं। दसवीं उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण एवं स्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का फिजिकल के बाद रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और एक माह के प्रशिक्षण के बाद उन्हें 65 वर्ष की आयु तक नौकरी का अवसर मिलेगा।

वेतनमान:

  • सुरक्षा जवान: 14,000 से 24,000 रुपये

  • सुरक्षा सुपरवाइजर: 15,000 से 35,000 रुपये

  • सुरक्षा अधिकारी: 27,000 से 35,000 रुपये

साथ ही पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा, सालाना वेतन वृद्धि, आवास व मैस सुविधा सहित 100 प्रतिशत नौकरी की गारंटी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों, मल्टीनेशनल कंपनियों, चित्तौड़गढ़–कुंभलगढ़ किलों, मेट्रो, हवाई अड्डों व बंदरगाहों में दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट ssciindia.com या मोबाइल नंबर 8619863856 पर संपर्क कर सकते हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News