Trending News

अवैध खनन पर सख्ती, जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में समन्वित कार्रवाई के निर्देश

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Nov-2025
:

अजमेर, 25 नवम्बर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के अनुपालन में जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए सभी विभाग अभियान मोड में समन्वित, योजनाबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा विशेष जांच टीम को सक्रिय कर खनन माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिक से अधिक आर्थिक क्षति सुनिश्चित करने के लिए संपत्ति एवं उपकरणों की जब्ती की कार्रवाई पर भी जोर दिया।

लोक बन्धु ने संदिग्ध गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग, ड्रोन सर्वे सहित आधुनिक तकनीकों के उपयोग, नदी के पाट क्षेत्र की विशेष निगरानी, संवेदनशील स्थानों पर चेक पोस्ट की स्थापना तथा वैकल्पिक मार्गों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की किसी भी सूचना पर संबंधित विभाग त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई करें और सभी विभाग समन्वय के साथ संयुक्त रूप से कार्य करें, जिससे जिले में अवैध खनन की हर संभावना पर प्रभावी रोक लग सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त निशा सहारण सहित खनन, परिवहन, वन तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News