केवीके तबीजी में कृषक-वैज्ञानिक संवाद, आधुनिक तकनीकों एवं पोषक प्रबंधन पर हुआ मार्गदर्शन
अजमेर, 25 नवम्बर। आत्मा योजना अन्तर्गत केवीके तबीजी में आयोजित कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में जिले के 25 कृषकों ने भाग लिया, जिसमें उप निदेशक आत्मा उषा चितारा ने कृषकों को पोषक तत्व प्रबन्धन एवं अन्य विषयों पर सविस्तार व्याख्यान दिया। उप परियोजना निदेशक आत्मा रामेश्वर लाल गैना ने आत्मा योजना की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए जैविक खेती पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला, वहीं कृषि अनुसंधान अधिकारी कमलेश चौधरी ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की सिफारिश के आधार पर उर्वरक के संतुलित उपयोग की जानकारी दी। उप निदेशक कृषि डॉ. कृष्ण गोपाल छीपा ने ट्राइकोडर्मा एवं अन्य जीवकारकों पर विशेष जानकारी साझा की तथा डॉ. साकेत पाठक ने पशुओं में फैलने वाली बीमारियों एवं उनकी रोकथाम पर विस्तार से बताया। मनोज शर्मा द्वारा विभिन्न फसलों में व्याधि नियंत्रण पर जानकारी दी गई, जबकि डॉ. रमाकान्त शर्मा ने अजोला एवं कम्पोस्ट उत्पादन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। दिनेश कच्छावा ने केवीके की विभिन्न गतिविधियों से कृषकों को अवगत कराया, रामकरण जाट ने आईपीएम पर और उपवन शंकर गुप्ता ने खरपतवार नियंत्रण के विषय में सविस्तार जानकारी प्रदान की।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज