खेलो इंडिया यूनिवर्सिटीज गेम्स 2025 : अजमेर में रग्बी और खो-खो मुकाबलों का आगाज़ बुधवार से
अजमेर, 25 नवम्बर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटीज गेम्स 2025 के अंतर्गत अजमेर जिले में आयोजित किए जा रहे रग्बी एवं खो-खो खेलों के उद्घाटन मुकाबले बुधवार 26 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे पटेल मैदान में आयोजित होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 4.30 बजे पटेल स्टेडियम अजमेर में किया जाएगा, जिसमें खेलों की शुरुआत को लेकर भव्य आयोजन किया जाएगा।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज