Trending News

मौसमी बीमारियों पर सख्ती और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Nov-2025
:

अजमेर, 26 नवम्बर। लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को रीट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, एनीमिया प्रबंधन, कुपोषण निवारण, आउट ब्रेक की पूर्व समीक्षा, दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रक्रिया, पीएमजेएवाई कार्ड वितरण, एनक्यूआस, आईपीएचएस निरीक्षण सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीसीएमओ तथा पीएमओ स्थानीय निकाय, पीएचईडी और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्रों में सतत निगरानी रखें और किसी भी संभावित आउट ब्रेक से पूर्व मूल्यांकन कर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। बीसीएमओ और सीबीओ के साथ एनीमिया संबंधी दवा उपलब्धता एवं डाटा फीडिंग की समीक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ संयुक्त अभियान, दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु फील्ड में आशा व प्रसाविका के माध्यम से सूचना प्रेषण, तथा जिला निष्पादन समिति की बैठक में डाटा सहित उपस्थित होने पर भी जोर दिया गया।

सम्पत सिंह जोधा द्वारा मेडिलीपार पर ऑनलाइन प्राप्त तहरीर पर ही कार्यवाही के निर्देश दिए गए और ट्रामा सेन्टरों की क्रियाशीलता की जानकारी दी गई। ज्योत्स्ना रंगा ने निर्माण कार्यों का मौका मुवायना, एनक्यूआस के तहत डाटा अपलोड, इलेक्ट्रिक ऑडिट, पीएमजेएवाई कार्ड वितरण, ओडीके मॉनिटरिंग, आईएपी निरीक्षण और पैलेटिव केयर की सूची समय पर भेजने के निर्देश दिए। रामलाल चौधरी ने एनक्यूआस के तहत सीएचओ व कार्मिकों के प्रशिक्षण तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों में पीपीआईयूसीडी, एनएसवी, एलएस व अन्य सामग्री की उपलब्धता पर जोर दिया। सिंदे स्वाती ने आरसीएच व टीकाकरण की प्रगति तथा पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने की बात कही। लोकेश गुप्ता ने राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, टीपीटी और डिफेंसियल टीबी पर बल दिया। रामस्वरूप किराड़िया ने जेरियाटिक केयर और पैलिएटिव केयर पर जोर दिया तथा विनोद गोयल द्वारा उपस्थित अधिकारियों का आमुखीकरण किया गया।

बैठक में जिले के समस्त पीएमओ, बीसीएमओ, बीपीएम, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न कार्यक्रमों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं समन्वयक उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News