अजमेर, 26 नवम्बर। जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती शिविर में 61 युवाओं का चयन किया गया। यह भर्ती चयन परीक्षा कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए तहसील स्तर पर आयोजित की जा रही है। बुधवार 26 नवम्बर को यह परीक्षा राजकीय महिला आईटीआई अजमेर में सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 175 युवाओं ने भाग लिया। मापदंडों के आधार पर नीमच से आए भर्ती अधिकारी श्री महिपाल सिंह सिनसिनवार द्वारा 61 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी श्री महिपाल सिंह एवं सहायक भर्ती अधिकारी श्री रामेश्वर लाल प्रजापति ने बताया कि शारीरिक मापदंडों के अनुसार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सम्बन्धित आईटीआई में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी। अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लम्बाई 168 सेमी, वजन 56 से 90 किलोग्राम, उम्र 19 से 40 वर्ष तथा सीना 80-85 सेमी होना आवश्यक है। इस भर्ती में दसवीं उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण एवं ग्रेजुएट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट के बाद रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। एक माह के प्रशिक्षण के बाद उन्हें 65 वर्ष तक की सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा जवान के लिए वेतन 14,000 से 24,000 रुपये, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 15,000 से 35,000 रुपये तथा सुरक्षा अधिकारी के लिए 27,000 से 35,000 रुपये निर्धारित है। इसके अतिरिक्त पीएफ पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा, सालाना वेतन वृद्धि, आवास एवं मैस सुविधा जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को औद्योगिक क्षेत्र, मल्टीनेशनल कंपनियों, चित्तौड़गढ़ एवं कुम्भलगढ़ किला, मेट्रो, हवाई अड्डा एवं बंदरगाह क्षेत्रों में नियुक्ति दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com अथवा मोबाइल नंबर 8619863856 पर संपर्क किया जा सकता है।