खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025, अजमेर में रग्बी का रोमांचक आगाज, पहले दिन दिखा जबरदस्त प्रदर्शन
अजमेर में रग्बी का रोमांचक आगाज, पहले दिन दिखा जबरदस्त प्रदर्शन
अजमेर, 26 नवम्बर। राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की रग्बी प्रतियोगिता का पहला दिन रोमांच, ऊर्जा और तेज रफ्तार खेल से भरपूर रहा। पटेल मैदान अजमेर में पुरुष एवं महिला वर्ग के मुकाबलों में देशभर की विश्वविद्यालय टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। पहले दिन दो राउंड के मुकाबले सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए, जिनमें एकतरफा जीत के साथ-साथ कड़े संघर्ष भी देखने को मिले।
पुरुष वर्ग : चंडीगढ़, मुंबई, केआईआईटी और कालीकट की दमदार शुरुआत
पुरुष वर्ग में दो राउंड के बाद चार टीमें अपराजित रहीं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (मोहाली) ने 33-0 और 20-0 से शानदार जीत दर्ज कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
मुंबई विश्वविद्यालय ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी को 20-0 और लखनऊ विश्वविद्यालय को 29-0 से हराकर दोनों मुकाबलों में क्लीन शीट बनाई।
केआईआईटी भुवनेश्वर ने 17-0 और 38-0 की प्रभावशाली जीत से अपना वर्चस्व साबित किया।
कालिकट विश्वविद्यालय (केरल) ने शिवाजी विश्वविद्यालय को 26-5 और पंजाब विश्वविद्यालय को 25-0 से पराजित कर संतुलित खेल का प्रदर्शन किया।
इन परिणामों ने आगामी नॉकआउट चरण के लिए मुकाबलों को और अधिक रोचक बना दिया है।
महिला वर्ग : चंडीगढ़, केआईआईटी, एलपीयू और मुंबई का दबदबा
महिला वर्ग में हाई स्कोरिंग मुकाबलों ने दर्शकों को खासा रोमांचित किया।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने मुंबई विश्वविद्यालय को 51-0 से हराया और शिवाजी विश्वविद्यालय पर 17-5 से जीत दर्ज की।
केआईआईटी ने राजस्थान विश्वविद्यालय को 67-0 तथा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय को 58-0 से हराकर सबसे धमाकेदार शुरुआत की।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने 67-0 और 56-0 की लगातार जीतों के साथ अपनी ताकत दिखाई।
मुंबई विश्वविद्यालय ने पंजाबी विश्वविद्यालय (पटियाला) को 69-0 से हराकर शानदार वापसी की।
महिला मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जोश, अनुशासन और उत्कृष्ट तकनीक का प्रदर्शन किया, जिससे आगे के मैचों को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
आगे की राह
दो राउंड पूरे होने के साथ रग्बी प्रतियोगिता का आगाज बेहद मजबूत रहा। दूसरे दिन ग्रुप स्टेज का तीसरा राउंड खेला जाएगा, जिसके बाद क्वार्टरफाइनल मुकाबले होंगे। ग्रुप रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ अब और तेज होगी।
रग्बी प्रेमी दर्शक मैच अपडेट्स, हाइलाइट्स और शेड्यूल के लिए रग्बी इंडिया एवं खेलो इंडिया के आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स को फॉलो कर सकते हैं।
खेल का यह उत्सव अजमेर को एक बार फिर खेल नगरी के रूप में नई पहचान दिला रहा है।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज