जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश
अजमेर, 26 नवंबर।
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने स्पष्ट कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत शेष बकाया घरेलू नल कनेक्शनों को त्वरित प्रभाव से जारी किया जाए तथा सभी मेजर प्रोजेक्ट्स में कार्यों की गति बढ़ाकर निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूरे किए जाएं। उन्होंने स्वीकृत व जारी किए गए सभी नल कनेक्शनों को समय पर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि एफएचटीसी ग्रामों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं ग्राम पंचायत भवनों को नल जल कनेक्शन से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से पानी के नमूने लेकर जांच कराने पर जोर दिया गया। फील्ड में गुणवत्ता जांच को और प्रभावी बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग को भी महत्वपूर्ण बताया गया।
आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर ने समर कंटीजेंसी प्लान के तहत पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम तैयारियों के निर्देश दिए। साथ ही नए वर्क ऑर्डर के कार्यों में तेजी लाने, विद्यालयों में लंबित नल कनेक्शनों को शीघ्र पूरा करने एवं विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज