Trending News

अजमेर दक्षिण में विकास का नया अध्याय, एचएमटी से देवनारायण मंदिर तक नाले का शिलान्यास

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Nov-2025
:

अजमेर, 27 नवम्बर। अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा विकास की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को वार्ड नं. 31 में एचएमटी से देवनारायण मंदिर तक नाले के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में यह नाला 329.19 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

इस अवसर पर श्रीमती अनिता भदेल ने संबोधित करते हुए कहा कि एचएमटी कॉलोनी, चन्द्रनगर, ब्यावर रोड एवं देवनारायण मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में बरसात के दिनों में पानी भर जाने से क्षेत्रवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता था तथा आवागमन भी बाधित हो जाता था। इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु नाले का व्यवस्थित एवं पक्का निर्माण आवश्यक हो गया था। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर उनके द्वारा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई बार प्रयास किए गए, पत्राचार हुए और अधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर मौका मुआयना भी कराया गया, लेकिन समाधान नहीं हो सका।

उन्होंने कहा कि नालों के निर्माण को लेकर उनके निरंतर प्रयासों के चलते भाजपा की सरकार बनते ही पहली ही मुलाकात में मुख्यमंत्री महोदय ने अजमेर दक्षिण की पीड़ा को समझते हुए बजट में नाला निर्माण के लिए 44 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी कर दी, जो दशकों पुरानी जलभराव समस्या के समाधान की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण में जलभराव विकराल रूप ले चुका था, जिसे समाप्त करने के लिए 11 प्रमुख नालों के निर्माण हेतु 44 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और इन सभी नालों का निर्माण तीव्र गति से प्रारंभ हो चुका है। इस नाले के निर्माण से चन्द्रनगर, हरिओम कॉलोनी, एचएमटी कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में बरसात के समय होने वाली परेशानियों से स्थायी राहत मिलेगी। यह नाला एचएमटी से देवनारायण मंदिर तक करीब 1348 मीटर लंबा आरसीसी का बनाया जाएगा, जिसकी लागत 329.19 लाख रुपये होगी।

उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना और क्षेत्रवासियों को बेहतर एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है तथा इस दिशा में वे निरंतर प्रयासरत रहती हैं, जिसके लिए वे हर स्तर पर पत्राचार और व्यक्तिगत मुलाकात के माध्यम से समस्याओं को समाधान की ओर ले जाती हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News