अजमेर उत्तर में सड़क निर्माण को मिली गति, वासुदेव देवनानी ने किया कार्यों का शुभारंभ
अजमेर, 27 नवम्बर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों से स्थानीय नागरिकों को आवागमन से जुड़ी परेशानियों से स्थायी राहत मिलेगी। उन्होंने वार्ड संख्या 14 में सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया, जिन्हें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। इसके अंतर्गत वार्ड संख्या 14 के खारीकुंई में 16.12 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क तथा डिग्गी चौक से पन्नीग्राम चौक तक 14.62 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य होंगे।
वासुदेव देवनानी ने कहा कि हर मोहल्ले और कॉलोनी तक पक्की सड़कें पहुंचाना उद्देश्य है और इसके लिए लगभग संपूर्ण क्षेत्र में सड़क संपर्क स्थापित हो चुका है। अजमेर शहर की सड़क कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है और सैकड़ों करोड़ की लागत से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है। इन सड़कों से आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है और नागरिक अपने क्षेत्र से संबंधित सुझाव कार्यालय को भेज सकते हैं। अजमेर का विकास निरंतर जारी रहेगा तथा सड़कों, नालों, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, पर्यटन और रोजगार से जुड़ी योजनाएं शहर की दिशा और दशा को बदलने का कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज