Trending News

6 दिसम्बर को संभाग स्तरीय वाटरशेड महोत्सव, तैयारियां पूरी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Nov-2025
:

अजमेर, 28 नवम्बर। संभाग स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन 6 दिसम्बर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज सभागार में किया जाएगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार 4 नवम्बर से 16 दिसम्बर के मध्य वाटरशेड महोत्सव एवं मिशन वाटरशेड पुनरुत्थान अभियान पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान गत वर्षों में पूर्ण प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 1.0 वाटरशेड परियोजना अंतर्गत निर्मित परिसंपत्तियों के अनुरक्षण व रखरखाव के लिए जल ग्रहण विकास कोष एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना से अभिसरण कर कार्य योजना तैयार की जा रही है।

वाटरशेड महोत्सव का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर 10 एवं 11 नवम्बर को गुंटुर, आंध्र प्रदेश में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा किया गया। महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत नए कार्यों का भूमि पूजन एवं पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा। जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए श्रमदान एवं पौधारोपण कार्य भी कराए जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

अजमेर जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत कुल 6 परियोजनाएं पंचायत समिति अराई, भिनाय, केकड़ी, किशनगढ़, पीसांगन एवं सरवाड़ में संचालित हैं। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग दिलीप जाधवनी ने बताया कि वाटरशेड महोत्सव 2025 पंचायत समिति अरांई की परियोजना में 13 दिसम्बर को गांव दादिया, पंचायत समिति भिनाय में 8 दिसम्बर को गांव एकलसिंघा, पंचायत समिति केकड़ी में 14 दिसम्बर को गांव सलारी, पंचायत समिति किशनगढ़ में 9 दिसम्बर को गांव टिकवाड़ा, पंचायत समिति पीसांगन में 11 दिसम्बर को गांव हनुमंतपुरा तथा पंचायत समिति सरवाड़ में 12 दिसम्बर को भाटोलाव में आयोजित किया जाएगा। इन सभी आयोजनों में भूमि पूजन, लोकार्पण, रंगोली, प्रभात फेरी, पौधारोपण एवं श्रमदान शामिल होंगे।

जल ग्रहण महोत्सव 2025 सोशल मीडिया नोडल अधिकारी शलभ टंडन ने बताया कि अजमेर जिले में 6 दिसम्बर को संभाग स्तरीय वाटरशेड महोत्सव कार्यशाला का आयोजन भागीरथ चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं सांसद अजमेर की अध्यक्षता में भीमराव अंबेडकर सभागार, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर में किया जाएगा। इसमें अजमेर संभाग के भीलवाड़ा, ब्यावर, कुचामन डीडवाना, नागौर, टोंक एवं अजमेर जिलों की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के परियोजना क्षेत्रों से लगभग 600 प्रतिभागी भाग लेंगे। राजीविका अजमेर द्वारा रंगोली, कलश यात्रा एवं प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि संभाग के सभी जिलों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कराए गए जल संरक्षण जन भागीदारी कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। अजमेर जिले की परियोजनाओं की सफलता की कहानियों का चलचित्र भी प्रस्तुत किया जाएगा। जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग अजमेर के साथ कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था पीरामल फाउंडेशन का सहयोग भी मिलेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य संभागों में आयोजित होने वाले वाटरशेड महोत्सव 2025 के संभाग स्तरीय अधिकारी हिस्सा लेंगे।

जल ग्रहण महोत्सव 2025 अंतर्गत भारत सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधिकतम रजिस्ट्रेशन कराने पर चार वीडियो रील को 50-50 हजार रुपये तथा सर्वश्रेष्ठ 100 फोटो को एक-एक हजार रुपये प्रति फोटो पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।

शलभ टंडन ने बताया कि पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर द्वारा वाटरशेड महोत्सव 2025 का राजस्थान में शुभारंभ 13 नवम्बर को ग्राम पंचायत उण्डवा, पंचायत समिति खैराबाद, जिला कोटा में किया गया। मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, विभागीय अधिकारी, गैर सरकारी संस्थाएं, कंपनियां, ट्रस्ट एवं स्थानीय लाभार्थी इस अभियान से जुड़ें तथा इसे व्यापक एवं प्रभावकारी जन महोत्सव बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव जल संरक्षण, आत्मनिर्भरता, कृषि विकास एवं आजीविका वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

अजमेर संभाग में 6 दिसम्बर को होने वाले जल ग्रहण महोत्सव 2025 को भव्य, दिव्य और जनमहोत्सव बनाने के लिए जिला प्रशासन अजमेर द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News