किशनगढ़ को 6.84 करोड़ की पाँच बड़ी सौगातें, भागीरथ चौधरी फुल एक्टिव मोड में
किशनगढ़ (अजमेर)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने शनिवार को किशनगढ़ और आसपास के ग्रामीण अंचलों में 6.84 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। कुल 684.02 लाख रुपये की इन परियोजनाओं से आधारभूत संरचनाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं और कनेक्टिविटी को नई गति मिलेगी। भागीरथ चौधरी ने पाँच अलग-अलग स्थानों पर जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और इन्हें जनता को समर्पित किया। कार्यक्रमों की शुरुआत किशनगढ़ रेलवे स्टेशन से हुई, जहाँ भागीरथ चौधरी ने 2.49 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित दो आधुनिक लिफ्टों का लोकार्पण किया। यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से तैयार की गई ये अत्याधुनिक लिफ्टें बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और दिव्यांग यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किशनगढ़ स्टेशन पर लगातार आधुनिक सुविधाओं का विस्तार केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके पश्चात भागीरथ चौधरी ग्राम पंचायत त्योद पहुँचे, जहाँ उन्होंने 25 लाख रुपये की लागत से तैयार पाँच सामुदायिक संरचनाओं का लोकार्पण किया। इनमें छोटा नरेना का सामुदायिक भवन, त्योदखेड़ी ढाणी तथा डूक्या ढाणी के खुले बरामदे, जुणदा श्मशान घाट का टिन शेड और राजकीय विद्यालय त्योद में निर्मित खुला बरामदा शामिल हैं। इन सुविधाओं से ग्रामीणों के सामाजिक, सामुदायिक और दैनिक कार्यों को मजबूत आधार मिलेगा।इसके बाद भागीरथ चौधरी बांदरसिंदरी पहुँचे, जहाँ उन्होंने 107.52 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। यह नवनिर्मित केंद्र आसपास के गाँवों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाएगा और ग्रामीण क्षेत्र को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसके उपरांत भागीरथ चौधरी ने दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। हरमाड़ा से बुहारू तक बनने वाली 3 किमी सड़क पर 135 लाख रुपये तथा पाटन से नलू तक 4 किमी सड़क पर 167.50 लाख रुपये व्यय होंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित की जाने वाली इन सड़कों पर कुल 302.50 लाख रुपये खर्च होंगे, जिनसे ग्रामीण कनेक्टिविटी, व्यापारिक गतिविधियों और कृषि परिवहन को गति मिलेगी। दिनभर चले कार्यक्रमों के दौरान भागीरथ चौधरी ने कहा कि क्षेत्रवासियों के कल्याण और विकास कार्यों का विस्तार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र और किशनगढ़ के विकास की यह श्रृंखला भविष्य में भी जारी रहेगी। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज