डॉ. सरिता पांडे एसोसिएट प्रिंसिपल नियुक्त
अजमेर। डॉ. सरिता पांडे को मेयो कॉलेज गर्ल्स’ स्कूल, अजमेर में एसोसिएट प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त किया गया। डॉ. पांडे प्रतिष्ठित शिक्षाविद् हैं, जिनका स्कूल शिक्षा और शैक्षणिक नेतृत्व के क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
जीवविज्ञान विषय में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता ने उन्हें अनेक ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया है। दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के विद्यालयों में उप-प्राचार्य तथा प्राचार्य के रूप में उनके नेतृत्व ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और विद्यार्थियों के समग्र विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया। डॉ. पांडे CBSE निरीक्षण एवं संबद्धता समितियों में सक्रिय सदस्य रही हैं और शिक्षक मार्गदर्शन, कक्षा निरीक्षण और रणनीतिक योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं।
अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण, संवेदनशील नेतृत्व और प्रत्येक विद्यार्थी की क्षमता को निखारने की प्रतिबद्धता के लिए डॉ. पांडे व्यापक रूप से सम्मानित हैं और वे शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रेरित करती रहती हैं।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज