एसआईआर कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित
अजमेर, 5 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा अजमेर दक्षिण में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसी संबंध में राजनीतिक दलों के साथ एसआईआर कार्यक्रम की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गरिमा नरूला ने की।
बैठक में विधायक अनिता भदेल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विपिन बैसिल, बसपा से गणपत लाल, सीपीआई (एम) से प्रवीण कुमार और बीएलए प्रथम विक्रम सिंह कालोत उपस्थित रहे।
बैठक में मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण, भौतिक सत्यापन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने से जुड़े बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज