लवेरा आयुर्वेद औषधालय में 44 लाख की लागत से भवन का शिलान्यास
अजमेर, 5 दिसम्बर। राजकीय आयुर्वेद औषधालय लवेरा में शुक्रवार को विधिवत पूजा और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. हनुमान मीना और अभीजीत पॉल टैरिटरी मैनेजर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने भूमि पूजन कर हॉल निर्माण की शुरुआत की।
शिलान्यास कार्यक्रम में डॉ. हनुमान मीना ने कहा कि आयुर्वेद और योग हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है तथा कोरोना काल के बाद से लोगों का आयुर्वेद की ओर रूझान लगातार बढ़ा है। उन्होंने बताया कि राजकीय आयुर्वेद औषधालय लवेरा में अब पंचकर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसका लाभ ग्रामीणों और आमजन को मिलेगा। इससे आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का विस्तार होगा।
उन्होंने बताया कि इस हॉल निर्माण कार्य का श्रेय औषधालय लवेरा के चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार को जाता है। डॉ. विनोद कुमार के प्रयासों से 44 लाख रुपये की राशि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से स्वीकृत करवाई गई है।
भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अनामिका दाधीच नर्स सेफ्टी ऑफिसर आदित्य प्रकाश, रत्न माथुर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज