सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर स्वैच्छिक अनुदान जुटाया
अजमेर, 5 दिसम्बर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से शुक्रवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। अधिकारियों और कार्मिकों को विशेष झंडे भेंट कर स्वैच्छिक धनराशि एकत्रित की गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए. के. साहा ने सर्वप्रथम जिला कलक्टर लोक बन्धु को झंडा दिवस का स्टीकर लगाया। इसके बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भी झंडा दिवस के स्टीकर लगाए गए।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस का उद्देश्य बहादुर और शहीद सैनिकों को सम्मान देना, बुजुर्ग सैनिकों एवं शूरवीरों को याद करना तथा सेवारत सैनिकों के साथ राष्ट्र की एकजुटता प्रदर्शित करना है। आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए यह दिवस युद्ध विकलांगों, शहीदों के परिवारों, सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिजनों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु मनाया जाता है। इस दिन विशेष अभियान के माध्यम से जनता से दान एकत्रित किया जाता है। झंडे में सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों को दर्शाते लाल, गहरे नीले और हल्के नीले रंग शामिल हैं।
कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी और वन्दना खोरवाल, कोषाधिकारी भागीरथ सिंह सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को स्टीकर भेंट कर स्वैच्छिक अनुदान प्राप्त किया गया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज