नागरिक सुरक्षा विभाग ने मनाया 63वां स्थापना दिवस, मॉक ड्रिल में दिखाई त्वरित बचाव क्षमता
अजमेर, 6 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा शनिवार को 63वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नागरिक सुरक्षा विभाग की उप नियंत्रक एवं उपखण्ड अधिकारी गरिमा नरूला द्वारा कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ हुई। राष्ट्रगान के बाद वे प्रातः 11.45 बजे कायड़ विश्राम स्थली पहुंचीं, जहां स्वयंसेवकों के बुनियादी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाए।
इस अवसर पर प्रशिक्षणरत स्वयंसेवकों ने आपदा के दौरान बचाव व राहत कार्य का विस्तृत अभ्यास प्रदर्शन किया। बम विस्फोट व आगजनी में घायल व्यक्तियों को बहुमंजिला इमारत से सुरक्षित निकालने, मौके पर ही प्राथमिक उपचार, सीपीआर, पट्टियां बांधने तथा गोल्डन आवर में त्वरित राहत पहुंचाने की विभिन्न पद्धतियों का प्रदर्शन किया गया। तीन क्रमिक बम विस्फोटों की स्थिति में दो मानव बैसाखी, फोर एंड एप्ट, टू हैंड सीट, थ्री हैंड सीट, फोर हैंड सीट पद्धतियों से घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार देने का अभ्यास भी किया गया। अधिक घायल व्यक्तियों को पिक-ए-बैंक, पिक-ए-बैक रिवर्स पद्धति से सुरक्षित स्थल पर ले जाया गया। कम्बल व बाँसों से इम्प्रोवाइज स्ट्रेचर बनाकर बेहोश व्यक्तियों को फर्स्ट एड पोस्ट तक पहुंचाया गया।
एक अन्य मॉक सिचुएशन में विस्फोट के बाद घर में धुआं भरने पर गैस मास्क पहनकर फंसे व्यक्तियों को बाहर लाने का प्रदर्शन किया गया। पास की झोपड़ी में लगी आग को पहले एबीसी टाइप अग्निशामक यंत्र व छोटे अग्निशामकों से बुझाने का प्रयास किया गया, बाद में नागरिक सुरक्षा अग्निशमन वाहन ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया।
इसके बाद बहुमंजिला इमारत में विस्फोट के बाद फंसे लोगों को मल्टीपल थम्ब नॉट, चेयर नॉट, फायर मैन लिफ्ट, एक्सटेंशन लैडर, फ्लाइंग फॉक्स, स्ट्रेचर स्लाइडिंग और टू पैरेलल रोप तकनीकों से सुरक्षित नीचे लाने का प्रदर्शन किया गया। धुएं से सास रुकने पर स्वयंसेवकों ने सीपीआर के जरिए व्यक्ति की जान बचाई। सभी गंभीर घायलों को फर्स्ट एड पोस्ट में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया। अभ्यास के अंत में वॉर्डन ने सभी दलों से रिपोर्ट लेकर इंसीडेंट कमांड ऑफिसर को प्रस्तुत की। इसके बाद स्थिति का जायजा लेकर ‘ऑल क्लियर’ की घोषणा की गई।
अंत में गरिमा नरूला ने उद्बोधन देते हुए नागरिक सुरक्षा विभाग के महत्व और योगदान पर प्रकाश डाला। गत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। विभाग की स्थापना के समय से योगदान देने वाले वरिष्ठ सदस्य बी.एन. शर्मा, सुदर्शन दत्त शर्मा, जे.पी. अग्निहोत्री और श्रवण सिंह रावत का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रशांत झा ने किया, जिन्होंने प्रशिक्षण रूपरेखा व प्रदर्शित पद्धतियों की जानकारी भी दी। सहयोग में नवनीत सुनारिया और दुर्गेश कंवर शामिल रहे। पार्ट टाइम प्रशिक्षक स्वयंसेवक और विषय विशेषज्ञ अंतिमा भाटी, दिनेश सैन, जितेंद्र सिंह राजावत, गजेन्द्र सिंह राजावत, रितु शर्मा, वीरेंद्र सिंह राठौड़, दिलीप माथुर और रूद्र प्रताप का विशेष योगदान रहा। अंत में नागरिक सुरक्षा स्टाफ व स्वयंसेवकों ने मुख्य अतिथि को नागरिक सुरक्षा प्रतीकयुक्त स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज