बालाजी बगीची कमेटी में नई जिम्मेदारियाँ, निरंजन बेद संयोजक व प्रहलाद काबरा सह संयोजक मनोनीत
किशनगढ़। श्री बालाजी बगीची कमेटी की कार्यकारिणी की मीटिंग में सर्वसम्मति से निरंजन बेद को संयोजक और प्रहलाद काबरा को सह संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में धार्मिक परोपकारिणी समिति के अध्यक्ष राधेश्याम बियानी, महामंत्री सुभाष सेठी कुचील, उपाध्यक्ष पंडित देवी लाल शास्त्री, कोषाध्यक्ष राजकुमार बड़जात्या, नटवरलाल बाहेती, अनिल जैन, निर्मल पटौदी, गोपाल पारीक और ललित शर्मा मौजूद रहे।
सभा की शुरुआत में पूर्व संयोजक रहे सुरेश ईनाणी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी सदस्यों ने बालाजी बगीची के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण सहयोग देने और विकास कार्य करवाने की योजना पर सहमति जताई। सभा का संचालन महामंत्री सुभाष सेठी कुचील ने किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज