Trending News

साप्ताहिक समन्वय बैठक में कार्यक्रमों की तैयारी पर जोर

:: Editor - Omprakash Najwani :: 08-Dec-2025
:

अजमेर, 8 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित हुई, जिसमें सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर विस्तृत निर्देश दिए गए।

लोक बन्धु ने कहा कि सरकार द्वारा 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों का जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। सभी राजस्व अधिकारी और जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट तत्काल प्रेषित करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि राईजिंग राजस्थान के दौरान हुए एमओयू से संबद्ध कार्यों में टास्क अधिकारियों के स्तर पर कोई बकाया लंबित नहीं रहना चाहिए। निवेशकों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखते हुए कार्य की गति बढ़ाएं। बढ़ता राजस्थान – हमारा राजस्थान रथों के रूट चार्ट तय कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों का चिह्निकरण अधिकतम जनभागीदारी के अनुसार किया जाए। रथों के रात्रि विश्राम स्थल तय करने के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वागत की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 15 दिन तक चलेगा, जिसमें सभी विभाग राज्य स्तरीय निर्देशों के अनुसार आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सभी मंदिरों और स्मारकों की सफाई सुनिश्चित हो। जिला और तहसील स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य कैम्प लगाए जाएंगे। जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में एक साथ सफाई की जाएगी।

कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण व शहरी समस्या समाधान सेवा के फॉलोअप शिविरों का कैलेंडर बनाकर प्राथमिकता से कार्यवाही करें। प्रकरणों को चिन्हित कर प्री-कैम्प में निस्तारण का प्रयास किया जाए तथा कैम्पों में हुए कार्यों की सफलता की कहानियां नियमित रूप से भेजी जाएं। रन फॉर विकसित राजस्थान के लिए प्रतिभागी, समय और स्थान निर्धारित किए जाएं। पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत नगरीय निकायों द्वारा जागरूकता गतिविधियां आयोजित हों। महिला, किसान और युवाओं से जुड़े कार्यक्रमों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी पर्यवेक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करें। सुशासन दिवस पर सभी कार्यालयों में शपथ दिलाई जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए और 30 दिन से पूर्व निपटाने का प्रयास हो। सीपी ग्राम और जन सुनवाई के प्रकरणों की प्राथमिकता तय की जाए। विशेष गहन पुनरीक्षण में नियुक्त सभी सहायकों और कार्मिकों को कार्यमुक्त किया जाए। उर्स के दौरान पोलियो की अतिरिक्त खुराक पिलाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व में सुनिश्चित की जाएं।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, नगर निगम आयुक्त देशल दान, उपखण्ड अधिकारी गरिमा नरूला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, वंदना खोरवाल और नरेन्द्र कुमार मीणा उपस्थित रहे। उपखण्ड, ब्लॉक और तहसील स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News