अवैध उपयोग पर कार्रवाई: रसद विभाग ने 4 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
अजमेर, 8 दिसम्बर। घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के अवैध उपयोग को रोकने के लिए रसद विभाग ने धरपकड़ अभियान चलाया। जांच दल ने कुल 4 घरेलू एलपीजी सिलेंडर जब्त किए। जिला रसद अधिकारी मोनिका जाखड़ ने बताया कि दरगाह बाजार स्थित होटल सागर पैलेस और असलम शाही शीरमाल के पास से 2-2 घरेलू एलपीजी सिलेंडर जब्त किए गए। यह कार्रवाई एलपीजी ऑर्डर-2000 के उल्लंघन के तहत की गई है। संबंधित प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6-ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।
जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक अतुल कुमार बडाया, महेन्द्र कुमार यादव और मुकेश कुमार बुगालिया शामिल थे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज