Trending News

जिला स्तरीय बैंकिंग परामर्श एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

:: Editor - Omprakash Najwani :: 10-Dec-2025
:

अजमेर, 10 दिसम्बर। जिला स्तरीय बैंकिंग परामर्श एवं समीक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसके साथ-साथ आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक भी हुई।

बैठक में लोक बन्धु ने कहा कि समस्त बैंकर्स विभिन्न योजनाओं पर संवेदनशीलता के साथ व्यक्तिगत ध्यान देकर पेन्डेंसी खत्म करें। आवेदकों को दस्तावेज पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें तथा योजनाओं की बैंक स्तर पर शाखावार समीक्षा सुनिश्चित करें। आवेदनों को निस्तारित करते समय सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाए और ऋण अस्वीकृत होने की स्थिति में कारण स्पष्ट रूप से बताए जाएं।

उन्होंने बैंकर्स को साख-जमा अनुपात में वृद्धि पर ध्यान देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को सेवा क्षेत्र की अवधारणा में नहीं मानते हुए क्षेत्र के सभी आवेदनों को स्वीकार करने को कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के बकाया आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराने, अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों के खाते खुलवाकर बैंक लिंकेज और क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने पर जोर दिया। इससे वार्षिक साख योजना को बढ़ावा मिलेगा।

लोक बन्धु ने प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के ऋण आवेदनों के त्वरित निस्तारण, स्वीकृति सूचना विभाग को जल्द भेजने और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र निर्णय लेकर स्वीकृत अथवा निरस्त करने की प्रक्रिया तेज की जाए। पीएम विश्वकर्मा योजना में अधिक लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर तक कराने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में शाखाओं द्वारा ऋण आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। पुराने प्रकरणों पर पुनः कार्यवाही कर पूर्व में निरस्त किए गए आवेदनों का सत्यापन हो और पात्र व्यक्तियों को ऋण जारी किया जाए।

वित्तीय समावेशन के तहत जनधन खाते, बीमा, पेंशन, री-केवाईसी एवं अन्य कार्यों में संख्यात्मक प्रगति लाने पर भी जोर दिया गया। इसके लिए जागरूकता बढ़ाने, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय से कार्य करने तथा री-केवाईसी में ग्राम विकास अधिकारियों के सहयोग की बात कही गई।

बैठक में नगर निगम उपायुक्त कीर्ति कुमावत, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक समीर शाह, जिला अग्रणी प्रबंधक संजय कुमार सिंह, राजस्थान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार मुद्गल, भारतीय रिजर्व बैंक के विकास अधिकारी मनीष मंडल, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक राकेश शर्मा, आरसेटी डायरेक्टर कालूराम, एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक चरितेंदु जोशी, कृषि विभाग की उपनिदेशक आरती यादव सहित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News