Trending News

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयास से DMFT मद से 26.5 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 08-Dec-2025
:

किशनगढ़ (अजमेर), 8 दिसम्बर 2025। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयासों से अजमेर संसदीय क्षेत्र में DMFT मद से प्रस्तावित विभिन्न कार्य स्वीकृत हो गए।

गत 15 अक्टूबर को आयोजित बैठक में उक्त कार्यों को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर के संबंधित अधिकारियों से चर्चा की थी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने उक्त कार्यों को लेकर जल्द स्वीकृति हेतु सहमति व्यक्त की थी, जिस पर सोमवार को सभी कार्य DMFT मद से स्वीकृत हो गए।

अजमेर लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में DMFT मद से 26.05 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत हुए, जिनमें शामिल हैं: मेगा हाईवे से टोंकड़ा 3 किमी सीसी रोड 7 मीटर चौड़ाई, श्रीराम कांटा से जाटो की ढाणी तक 2 किमी सीसी रोड 7 मीटर चौड़ाई, बन्थली से जिला सीमा टोंक तक बीटी रोड, टोंकड़ा से डम्पिंग यार्ड द्वितीय होते हुए मेसर्स सप्तगिरी मार्बल तक 2-लेन सड़क, मगरा से मानपुरा की ढाणी के कायमपुरा रोड तक सड़क, डांग से हरडी रास्ते होते गुन्दली–मालपुरा रोड तक 4.60 किमी डामरीकरण, सिनोदिया से आऊ होते हुए खाकड़दी मोड़ तक 5 किमी सड़क, राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़ में दानदाताओं द्वारा प्रदत्त सीटी स्कैन मशीन हेतु 22×28 कक्ष निर्माण, राजकीय महात्मा गांधी विश्कर्मा विद्यालय किशनगढ़ में 4 कक्षा-कक्ष निर्माण, रा.उ.मा.वि. केसरपुरा–मेवाड़िया में 2 कक्षा-कक्ष निर्माण, रा.उ.प्रा.वि. सुरजपुरा ग्राम पंचायत कुम्हारिया पं.स. भिनाय में 2 कक्षा-कक्ष निर्माण, ग्राम भगवानपुरा किलकों का खेड़ा विद्यालय में 2 कक्षा-कक्ष निर्माण, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतसर किशनगढ़ में 2 कक्षा-कक्ष निर्माण, रा.प्रा.वि. ज्याणियों की ढाणी छोटालांबा अरांई में हॉल निर्माण, रा.उ.मा.वि. बरोल अजमेर में 2 कक्षा-कक्ष निर्माण, रा.उ.मा.वि. भामोलाव अरांई अजमेर में प्रार्थना स्थल डोम निर्माण, रा.उ.मा.वि. मालियों का नया गाँव सावर (केकड़ी) में 2 कक्षा-कक्ष निर्माण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दांतरी बोराड़ा में 2 कक्षा-कक्ष निर्माण, रा.उ.प्रा.वि. रोडावास में 2 कक्षा-कक्ष निर्माण और अराई में सामुदायिक केंद्र निर्माण।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News