माली समाज ने पैथोलॉजी डॉक्टर नरेंद्र चौधरी के खिलाफ चिकित्सा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
किशनगढ़, 8 दिसम्बर। राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय किशनगढ़ में कार्यरत पैथोलॉजी डॉक्टर नरेंद्र चौधरी पर लेब में कार्यरत महिला कार्मिकों से बदसलूकी और मानसिक पीड़ा पहुंचाने के आरोपों को लेकर माली समाज ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को ज्ञापन सौंपा।
माली समाज के प्रतिनिधि कैलाश भाटी, नन्दलाल सैनी और रमेश मालाकार ने बताया कि पैथोलॉजी डॉक्टर नरेंद्र चौधरी लंबे समय से महिला कार्मिकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। हाल ही में लेब असिस्टेंट आशा सैनी के साथ भी उसने कई बार झूठे आरोप लगाकर रजिस्टर में अवैध मार्किंग की, अकेले मिलने के लिए दबाव बनाया और निजी सवाल पूछकर मानसिक तौर पर परेशान किया। आशा सैनी द्वारा पीएमओ को शिकायत देने पर डॉक्टर ने नियम विरुद्ध कारण बताओ नोटिस थमा दिया और व्यक्तिगत रूप से मिलकर मामला खत्म करने का दबाव बनाया।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2023 और मई 2025 में भी स्टाफ सदस्यों ने नरेंद्र चौधरी के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उसका अन्यत्र स्थानांतरण हुआ, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते कुछ ही समय बाद वह फिर से यहीं पदस्थ हो गया। इसके बाद उसके हौसले और बढ़ गए और वह अन्य महिला कार्मिकों के साथ भी इसी प्रकार की हरकतें करता रहा। समाज के प्रतिनिधियों ने दस पेज के दस्तावेज भी मंत्री को सौंपे, जिनमें पूर्व में हुए घटनाक्रमों का उल्लेख है।
मामले की जानकारी मिलते ही माली समाज के लोग महिला कार्मिकों के साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मिले और प्रभावी कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण एवं विकास संस्था अध्यक्ष नन्दलाल सैनी, फूलमालियान शिक्षण संस्था अध्यक्ष कैलाश भाटी, राजस्थान माली महासभा किशनगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मालाकार, सैनी विकास समिति अध्यक्ष दिनेश सैनी, भाजपा किशनगढ़ मंडल के पूर्व अध्यक्ष जयराम मालाकार, भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री कानाराम माली, बिरदी चन्द मालाकार, एडवोकेट सुखराम जादम, रवि मारोठिया, पायल भाटी, ऊषा सैनी, आशा सैनी, भागचंद मारोठिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
माली समाज ने चेतावनी दी कि यदि इस बार आरोपी डॉक्टर के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई, तो समाज जल्द ही आंदोलन की योजना बनाएगा।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज